📱 चोरी का मोबाइल कैसे पहचानें? सबसे आसान तरीका (KYM सेवा) 🔍
मोबाइल चोरी होना आज एक आम समस्या बन चुका है , और कई बार लोग अनजाने में चोरी का मोबाइल खरीद लेते हैं। लेकिन सरकार की CEIR(Central Equipment Identity Register) की KYM सेवा आपके लिए यह पता लगाना बेहद आसान बना देती है । 🔢 सबसे पहले मोबाइल का IMEI नंबर जानें हर मोबाइल का एक यूनिक IMEI नंबर होता है। 👉 डायल करें: *#06# आपके स्क्रीन पर IMEI नंबर दिखाई देगा। 📩 चोरी/अवैध मोबाइल की जांच ऐसे करें SMS में टाइप करें: KYM <IMEI नंबर > और इसे भेजें: 14422 कुछ सेकंड में आपको रिप्लाई में ये जानकारी मिलेगी: 📌 Mobile Brand 📌 Model 📌 IMEI Status 🚨 यदि स्टेटस यह दिखे , तो समझिए मोबाइल चोरी का है Blacklisted Duplicate Already in Use Invalid IMEI इनमें से कोई भी स्टेटस दिखाई दे → यह मोबाइल चोरी या अवैध है। 🛑 सेकंड-हैंड मोबाइल खरीदने से पहले यह चेक ज़रूर करें केवल 1 SMS भेजकर आप बिना किसी ऐप या वेबसाइट के मोबाइल की असलियत पता कर सकते हैं। ...